कांग्रेस की बैठक में सांड की एंट्री, गहलोत ने लगाया बीजेपी पर आरोप!
Nov 30, 2022, 18:54 PM IST
Gujarat Election2022: गुजरात के मेहसाणा में कांग्रेस की सभा चल रही थी, तभी लोगों के बीच एक सांड घुस गया, जिससे काफी अफरी-तफरी मच गई. जिस वक्त सांड सभा में दाख़िल हुआ उस वक्त मंच पर मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, जगदीश ठाकोर मौजूद थे. दो मिनट तक सांड ने सभा में लोगों को परेशान किया उससे बाद उसे वहां से भगा दिया गया लेकिन अशोक गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि सभा को ख़राब करने के लिए सांड को बीजेपी वालों ने भेजा था.