Video: बिहार में अफसरशाही जारी, सिपाही से जूते का फीता बंधवाते अधिकारी का वीडियो वायरल!
Jan 30, 2023, 08:21 AM IST
Arwal SP Video Viral: बिहार के अरवल से एक वीडियो सामने आ रहा है, ये वीडियो 26 जनवरी का है.. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक अफसर अपने जुनियर पुलिस वाले से जूते का फीता बंधवा रहा है, वीडियो अरवल का है..वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.