Business Growth in india: वह पांच देश जिसको भारत करता है सबसे ज़्यादा एक्सपोर्ट!

Thu, 25 Aug 2022-9:14 pm,

Economy in india: मरकज़ी सरकार पिछले कुछ वक्त से एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने पर काफी ज़ोर दे रही है. मुल्क को खुदमुख्तार बनाने से लेकर इकॉनोमी को तेज रफ्तार देने के लिए एक्सपोर्ट का बढ़ना जरूरी है. सरकार की कोशिशों को कामयाबी भी मिल रही है और लगातार हिंदुस्तान का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हिंदुस्तान ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान दुनिया को 422.2 बिलियन डॉलर के गुड्स और सर्विसिस का एक्सपोर्ट किया. यह किसी भी एक फाइनेंशियल ईयर में हिंदुस्तान का अब तक का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट है. कई सेक्टर्स में शानदार घरेलू प्रोडक्शन ने इस रिकॉर्ड आंकड़े को हासिल करने में मदद की है. सी.एम.आई.ई इकोनॉमिक आउटलुक के आंकड़ों के मुताबिक, हिंदुस्तान ने इस दौरान सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग से मुताल्लिक सामानों का एक्सपोर्ट किया. इंजीनियरिंग गुड्स सेक्टर ने भारत के एक्सपोर्ट में पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान उनत्तर 8 बिलियन डॉलर का ताअवुन दिया. इसके बाद सड़सट.6 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट के साथ रिफाइंड पेट्रोलियम व क्रूड प्रोडक्ट का मकाम रहा. भारत के एक्सपोर्ट में इस दौरान केमिकल्स और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स ने सत्तावन.3 बिलियन डॉलर का, किसानी और इससे जुड़ी चीज़ो ने उन्नतालिस.7 बिलियन डॉलर और टैक्सटाइल सेक्टर ने 39.8 बिलियन डॉलर का ताअवुन दिया. तो इन आकड़ो से ये तो साफ है की हर गुज़रते दिन के साथ हिंदुस्तान का एक्सपोर्ट बढ़ता जा रहा है. अब आपको बतातें हैं की वो कौन से मुल्क हैं जिसके साथ ये ताल्लुकात बहतर हो रहे हैं. भारत के ट्रेडिंग पार्टनर्स की बात करें तो अमेरिका ने लंबे वक्त से टॉप पर काबिज चीन को पीछे छोड़ दिया है. भारत के लिए अमेरिका एक्सपोर्ट का सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है. पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान हिंदुस्तान ने अमेरिका को छियत्तर.2 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया. यह भारत के कुल एक्सपोर्ट के 18 फीसदी के बराबर है. इसके बाद बात करें खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात की तो वो भी हिंदुस्तान के सबसे बड़े बिज़नेस पार्टनर में से एक है. UAE भारतीय सामानों के लिए बड़ा बाजार भी है. पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान संयुक्त अरब अमीरात भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन रहा. भारत ने इस देश को 28.1 बिलियन डॉलर का निर्यात किया, जो भारत के कुल निर्यात के 6.7 फीसदी के बराबर था. अब बात करते हैं चीन की. कभी भारतीय सामानों के लिए एक्सपोर्ट का सबसे बड़ा बाजार रहा चीन अब तीसरे मकाम पर खिसक चुका है. पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान भारत ने चीन को 21.2 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया. यह भारत के कुल एक्सपोर्ट के 5 फीसदी के बराबर था. वहीं पड़ोसी देश बांग्लादेश भारत से कई चीजों का एक्सपोर्ट करता है. बांग्लादेश चावल से लेकर गेहूं जैसे अनाजों के लिए भारत पर काफी डिपेंड करता है. इस वजह से 2021-22 के दौरान भारतीय सामानों का एक्सपोर्ट करने के मामले में बांग्लादेश चौथे पायदान पर रहा. इसके अलावा नीदरलैंड भी भारत का टॉप एक्सपोर्ट डेस्टिनेंशंस बनकर उभरा है. और पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान 5वें मकाम पर रहा. भारत ने इस देश को 12.6 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया, जो कुल एक्सपोर्ट के 3 फीसदी के बराबर था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link