Viral: दोस्तों पर भरोसा करके बॉल पकड़ने लटक गया उल्टा, बॉल मिलते ही दोस्तों ने दिया धोखा!
Mar 21, 2023, 15:56 PM IST
Friends Viral Video: दोस्तों के बीच हंसी मजाक का सिलसिला चलता रहता है. दोस्त आपस में एक दूसरी की क्लास भी लगाते हैं, लेकिन इस वीडियो में कुछ लड़कों ने अपने दोस्त के साथ ऐसा काम किया जिसे देखने के बाद आप भगवान से दुआ करोगे कि जिंदगी में कभी आपको ऐसे दोस्त ना मिले. इस वीडियो में एक लड़के ने अपने दोस्त पर भरोसा करके बॉल लाने पानी में उल्टा लटक गया, लेकिन जैसे ही बॉल उन लड़को के पास गया वह अपने दोस्त को पानी में छोड़ दिया.. देखें वीडियो