Bypolls 2023: बिना वोट डाले ही मुस्लिम महिला से कहा गया -आप घर जाईये आपका वोट पड़ गया!
Sep 07, 2023, 10:23 AM IST
Bypolls 2023 LIVE Updates: यूपी के मऊ की घोसी सीट में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोग अपने मताधिकार का सही इतेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन वीडियोज में कुछ मुस्लिम महिलाएं ये आरोप लगा रही हैं कि उन्हें वोट देने नहीं दिया जा रहा है. उन महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया है कि उनका वोट कोई और दे रहा है, और जब वह वोट देने मतदाता केंद्र पहुंच रही हैं तो उन्हें ये बोलकर भेज दिया जाता है कि आपका वोट हो चुका है. देखें