Video: कैलिफोर्निया की पुलिस ने दिखाया अपना नया रूप, Naatu Naatu पर डांस कर जीता सबका दिल!
Mar 13, 2023, 14:21 PM IST
California police Dance: फिल्म RRR का गाना Naatu Naatu भारत के साथ साथ पूरी दुनिया पर राज कर रहा है, लोग इस गाने को पहले से ही पसंद कर रहे थे,लेकिन जब आज जब इस गाने के ऑस्कर से सम्मानित किया गया तो पूरी दुनिया ने इस गाने का लोहा माना और एक बार फिर इस गाने पर लोगों ने जमकर डांस किया, ऐसे में भला कैलिफोर्निया की पुलिस कैसे पीछे रह सकती थी, वह भी इस गाने पर जमकर नाची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो