New Delhi: आज मिल सकता है दिल्ली के लोगों को उनका मेयर? 11 बजे शुरु होगी असेंबली की कार्यवाही!
Delhi Mayor Election: लगातार तीन बार से टल रहा दिल्ली का मेयर चुनाव आज मुमकिन हो सकता है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज दिल्ली के लोगों को मिलेगा उनका मेयर, 11 बजे से होगी असेंबली की कार्यवाही, आपको बता दें कि आम आदमी की तरफ से मेयर की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं, देखें ये खास रिपोर्ट