Lalitpur: प्रत्याशी ने मांगी वोटों की भीख, लोगों के पैरों में गिर गिड़गिड़ाते हुए मांगे Vote
May 06, 2023, 13:32 PM IST
Nagar Nikay Chunav News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कल मतदान के दौरान एक प्रत्याशी पति और पत्नी का अजब और गजब वीडियो सामने आया है. महरौनी तहसील अंतर्गत नगर पंचायत में चुनाव के दौरान वार्ड नंबर एक से पार्षद पद पर खड़े हुए सपना अहिरवार और उनके पति राजेश अहिरवार मतदाताओं से वोट डालने को लेकर पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते हुए नजर आये. देखें वीडियो