Liquor Smuggling From Delhi To Bihar: दिल्ली से बिहार शराब तस्करी का मामाल, दरवाजे में छुपा कर ले जा रहे थे तस्कर!
Nov 08, 2022, 16:10 PM IST
Bihar Liqour Ban: बिहार में शराब बंद है, वहां शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन यहां बिहार और आसपास के राज्यों से तस्कर शराब तस्करी में जुटे रहते हैं. शराब सप्लाई के लिए तस्कर अलग-अलग तरह के तरकीबें करने रहते हैं. ऐसी ही एक खबर आ रही है, जहां शराब की सप्लाई लकड़ी के दरवाजों के अंदर छुपा के हो रही है. हालांकि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है. देखें वीडियो