जम्मू कश्मीर में कोविड19 के मामलों में फिर से हुआ इजाफा, मास्क पहनना लाजमी
Jul 21, 2022, 13:45 PM IST
Cases of covid 19 increase again in Jammu and Kashmir, it is imperative to wear masks जम्मू कश्मीर में कोविड19 के मामलों में फिर से इज़ाफा होने लगा है. गुजिश्ता मंगल को चौबीस घंटों के दौरान यूटी में मजमूई तौर पर 333 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान एक शख्स की कोरोना के सबब मौत वाके हुई. इनमें जम्मू खित्ते में 187 और कश्मीर में 146 मामले दर्ज किए गए. पिछले छह माह के दौरान यौमिया मामलों में ये रिकॉर्ड इज़ाफ़ा है. हालिया दिनों में जम्मू में पॉजिटिव मामलों की शरह में तक़रीबन छह फीसद का इज़ाफ़ा दर्ज किया गया है. मोहकम ए सेहत मुताबिक जम्मू खित्ते में इस वक्त कोविड के 801 एक्टिव मामले हैं. कठुवा, सांबा और राजौरी में भी नए मामलात में इजाफा हुआ है. जबकि रामबन, रेयासी और पुंछ में एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया. सबसे ज्यादा 137 मामले श्रीनगर में जबकि जम्मू में 95 मामले दर्ज किए गए. बढ़ते मामला के पेशनज़र श्रीनगर इन्तेजामिया ने पब्लिक प्लेसेज़ पर मास्क पहनना लाजमी कर दिया है. मकामी और सैयाहों से भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कोविड जाब्तों की पासदारी करने की अपील की गई है.