Cat Jumping On Imam: रमजान में नमाज के वक्त इमाम पर चढ़ी बिल्ली, कंधे पर बैठकर चूमा इमाम का गाल!
Apr 07, 2023, 12:32 PM IST
Cat Jumping On Imam during Namaz: बिल्ली की चंचलता से हर कोई वाकिफ है. आम तौर पर बिल्लियों की ये फितरत होती है कि वह किसी वक्त भी कही भी पहुंच जाती है और लोगों को परेशान करने लगती है. इस बार एक बिल्ली ने नमाज पढ़ा रहे एक इमाम के पास जा पहुंची और फिर उनके ऊपर चढ़कर उन्हें परेशान करने लगी. लेकिन ने नमाज की हालत में बिल्ली को बड़े प्यार से सहलाते हुए अपने कंधे पर बिठा लिया,कंधे पर बैठकर बिल्ली ने इमाम के गाल को चूमा जिसे देख तमाम लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा...