Video: तुर्की भूकंप में बचाई गई बिल्ली, अपना ठिकाना छोड़ने से किया इंकार
Feb 18, 2023, 14:12 PM IST
Viral Video: तुर्की में 6 जनवरी को 7.8 शिद्दत का भूकंप आया. इसकी वजह से यहां 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई. यहां पर अभी भी लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है. कुछ लोग पालतू जानवरों को भी बचा रहे हैं. इसी दरमियान बिल्ली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली शख्स के कंधे पर बैठी है. इसी शख्स ने बिल्ली को बचाया है. लेकिन बिल्ली उस शख्स के साथ जाने से इंकार कर रही है. वह अपने पुराने ठिकाने पर ही रहना चाहती है.