Cats : बिल्लियों ने किया ट्रेडमिल पर कैटवॉक, सेहत से जानवर भी नहीं करते समझौता!
Jul 04, 2023, 14:49 PM IST
Cats :सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो देखे जाते हैं, और वह काफी तेजी से वायरल भी होते हैं. हाल ही में तीन बिल्लियों का क्यूट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बिल्लियों को ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते देखा जा रहा है. वह भी अपने बॉडी को फिट कर रहे हैं. पहले दो ही बिल्ली वर्कआउट कर रही थी. बाद में दोनों को देख तीसरी बिल्ली भी आ गई, और ट्रेडमिल पर वह भी पसीना बहाने लगी, बिल्लियों को वॉक करते देख लोग काफी इंस्पायर हो रहे हैं.