CBI ने महिला को बताया था मुर्दा, अचानक पहुंची कोर्ट कहा `मैं अभी जिंदा हूं`
Jun 04, 2022, 18:49 PM IST
सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में CBI ने जिस महिला को मृत बताकर वेरिफ़िकेशन रिपोर्ट तक जमा कर दी थी, वो बादामी देवी कोर्ट पहुंचकर जज के सामने कहती हैं कि "मैं जिंदा हूं."