डॉक्टर, इंजीनियर और IAS नहीं बल्कि पत्रकार बनना चाहती है 12वीं की ये टॉपर; वजह कर देगा हैरान!
मो0 अल्ताफ अली Tue, 14 May 2024-8:00 pm,
CBSE 12th Board Results 2024: उत्तराखंड में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. रुड़की की माउंट लिटेरा जी स्कूल की छात्रा सौम्या चौहान ने इंटरमीडिएट कक्षा में 99.5 फीसद अंक लाकर उत्तराखंड के देहरादून रीजन में टॉप किया है. सौम्या चौहान के पिता योगेश कुमार बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर तैनात हैं. जबकि सौम्या की माता पंकजलता चौहान सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं. इस दौरान सौम्या चौहान के टॉपर होने पर जहां सौम्या के परिजनों में खुशी की लहर है. वहीं स्कूल स्टाफ में भीं उत्साह का माहौल है. विद्यालय के छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सौम्या चौहान ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है. अब वह पत्रकारिता को अपना पेशा बनाएंगी ताकि समाज के लिए वह कुछ कर सकें.