भारतीय संस्कृति का बढ़ावा या दिखावा? Valentine Day पर मनाया जाएगा Cow Hug Day, जानें कैसे बोले I Love You...
Feb 09, 2023, 20:35 PM IST
पूरी दुनिया 14 फरवरी (14th February) को प्यार के दिन के रूप में मनाती है. लेकिन भारत की एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने इस दिन को काउ हग डे (Cow Hug Day) के रूप मनाने की अपील की है. ये अपील भारत के संसकार और संस्कृति (Indian Culture) की ओर एक अच्छी पहल है. बोर्ड लोगों से गायों को गले लगाने की अपील भी कर रहा है. बोर्ड का मानना है कि इससे लोगों में गायों के प्रति इज्जत पैदा होगी. साथ ही साथ ये व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी को भी बढ़ाएगा. 14 फरवरी को दुनिया के कई हिस्सों में वेलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है. इस पहल के बाद भारत में 14 फरवरी को काउ हग डे मनाया जाएगा.