VK Singh: वीके सिंह ने लगाया कनाडा पर गंभीर आरोप, क्या ट्रूडो देंगे इसका जवाब!
Sep 26, 2023, 20:05 PM IST
India-Canada Relationship: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कनाडा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को शरण देने का इतिहास कनाडा का पुराना है. उन्होंने एयर इंडिया के फ्लाइट को बम से उड़ाने के आरोप में बब्बर खालसा का नाम आने पर कनाडा को घेरा. वीके सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि किसी भी सभ्य देश को उसके ख़िलाफ कूटनीतिक परिस्थिति के तहत कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा वहां नहीं हो रहा और इसलिए शायद मन मुटाव है और भारत-कनाडा रिश्तों के अंदर कुछ खटास है.