Uncle Dance Video: अपने डांस मुव्स से दिया चाचा ने नोरा फतेही को टक्कर, वीडियो देख लोग हुए हैरान!
Mar 10, 2023, 16:07 PM IST
Uncle Dance in Nora Fatehi Songs: आपको जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का गाना "ओ साकी साकी" याद होगा, ये गाना उस वक्त काफी सुना गया और इसके साथ-साथ उस गाने पर अपनी कमर मटका कर सबका दिल जीतने वाली नोरा भी काफी चर्चा में रही थी. लेकिन अब इस गाने का नोरा की वजह से नहीं बल्कि इस चाचा की वजह से जाना जाएगा, दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक चाचा इसी गाने पर जमकर कमर मटका रहे हैं. इस वीडियो को देख लोगों ने इसे नोरा के पापा का खिताब दे दिया है.. देखें वीडियो