Arvind Kejriwal: भाजपा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव जीता नहीं था, चोरी किया था- अरविंद केजरीवाल

Feb 21, 2024, 13:27 PM IST

Arvind Kejriwal on Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "हम सबने देखा कि किस तरह चंडीगढ़ के चुनाव में 20 वोट INDIA गठबंधन के थे और 16 वोट भाजपा के थे. इसके बावजूद INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को हारा हुआ घोषित कर दिया गया. भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत धन्यवाद करते हैं. देश में जिस तरह के हालात हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जनतंत्र के लिए बहुत अहम है. ये INDIA गठबंधन की बहुत बड़ी जीत है और पहली जीत है. ये जीत बहुत मायने रखती है. हम लोग ये जीत छीनकर लाए हैं, भाजपा ने इस चुनाव को चुराने की कोशिश की थी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link