Pakistan Out Of FATF Grey List: FATF के ग्रे लिस्ट से बाहर होने के बाद Pakistan में आ सकते हैं ऐसे बदलाव!

Oct 25, 2022, 18:30 PM IST

FATF Grey List: FATF यानी Financial Action Task Force, वो इदारा जो दहशतगर्दी की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर निगरानी रखने वाला आलमी इदारा है. FATF ने पेरिस में हुई अपनी मीटिंग के बाद पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट (FATF Grey List) से हटाने का ऐलान किया है. करीब 4 साल पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को FATF को ग्रे लिस्ट में डाला गया था. FATF ने बयान जारी कर कहा, ‘पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर किया गया है. आपको बता दें की पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में 2018 से था लेकिन अब इस ऐलान के बाद पाकिस्तान को बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तान के ज़रिए मनी लॉन्ड्रिंग पर एशिया पैसिफिक ग्रुप के साथ काम करने, एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग सर्गर्मियों पर रोक लगाने की कोशिशे करने के चलते यह फैसला लिया गाया है.’ देखें पूरी वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link