UP Madrasas News: सदियों से चले आ रहे मदरसों के नियमों में हुआ बदलाव, जानें
Dec 26, 2022, 12:54 PM IST
आजमगढ़ जिले के मदरसा इस्लामिया जमीयतुल कुरेश के वाइस प्रिंसिपल ने अपनी जानकारी के अनुसार बताया कि छुट्टी को लेकर फैसला अभी नहीं लिया गया है, बल्कि प्रस्ताव लाया गया है. उन्होंने बताया कि कल 20 तारीख को मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक थी. बैठक में मदरसा टीचर्स, यूनियन के लोग और तमाम सम्मानित दूसरे मदरसा प्रिंसिपल, बोर्ड के मेंबरान के लोगों ने शिरकत कर उस बैठक में बहुत सारे प्रस्ताव आये. जिसमें एक प्रस्ताव यह भी आया की मदरसे के साप्ताहिक अवकाश रविवार हो या शुक्रवार हो इस सिलसिले में बैठक की गई. हालांकि इस मामले अभी निर्णय नहीं लिया गया है. ड्रेस कोड के मामले में बताया कि अपने इस स्कूल में पहले से लागू किया गया है, कुछ बच्चे नहीं पहन पाते हैं. हालांकि उनको सख्ती से पालन कराने के लिए कहा जाता है. इस प्रस्ताव को शासन में मंजूरी के बाद जो भी निर्णय होगा उसका हम लोग पालन करेंगे. देखें वीडियो