NCERT Mughal: सिलेबस से हटा मुग़लों का चैप्टर, Memes के अंबार से भर गया पूरा सोशल मीडिया!
Apr 05, 2023, 21:07 PM IST
NCERT mughal chapters: जब से NCERT ने अपने किताब से मुगलों का चैप्टर हटाया है. तब से इसको लेकर सियासत जोरों पर है. ऐसे में बहुत से लोग इस फैसले के साथ है तो ज्यादातर लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन इन तमाम बातों के बीच इस फैसले पर चुटकुले बन रहे हैं.उन्हें मीम्स में से एक मीम्स जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका जिक्र इस वीडियो में किया गया है. देखें वीडियो