ChatGPT दे रहा Google को टक्कर, तो फिर क्यों CBSE ने लगा दिया इसपर रोक!
Feb 23, 2023, 13:07 PM IST
CBSE Baned ChatGPT: दुनिया का सबसे फेमस सर्ज इ्ंजन Google को टक्कर दे रहा है ChatGPT. इस ChatGPT के जरिए आप सीधे सवाल के जवाब तक पहुंच सकते हैं लेकिन Google से किसी सवाल का जवाब जानने के लिए आपको कई वेबसाइटों से गुजरना पड़ता है, फिर भी कई देशों में इस ChatGPT को बैन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब CBSE भी आ गया है, CBSE ने अपने तमाम स्कूलों के बच्चों के लिए ChatGPT को बैन कर दिया. वजह जानने के लिए देखें वीडियो