फ्रांस में हुआ अन्नू कपूर से साथ धोखा, मदद के नाम पर बैग लेकर भागा चोर
Jun 26, 2022, 21:35 PM IST
Cheated with Annu Kapoor in France, ran away with a bag in the name of item बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) अपने फिल्मों से लोगों को हमेशा मनोरंजित करते रहते हैं. लेकिन आज बात उनके धोखा की जो उनके साथ फ्रांस में हुई. अन्नू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और बताया कि यूरोप का दौरा करते समय उनका सामान चोरी कर लिया गया. उन्होंने बताया कि उनके साथ बहुत बड़ी चोरी हो गई है उनका प्राडा बैग, क्रेडिट कार्ड, फ्रैंक और यूरो में उनके नकद पैसे, आईपैड और अन्य मूल्यवान सामान चोरी हो गए. अनु कपूर ने कहा कि फ्रांस में बहुत चोर और धोखेबाज लोग है और यहां बहुत संभल कर रहे. इस वीडियो को देखते ही लोगों को अजीबो गरीब रिएक्शन आ रहे हैं