Hyderabad: कूनो के अलावा हैदराबाद में भी है एक चीता, सऊदी अरब ने दिया था तोहफा!
Chettah in Hydrabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने यौमे पैदाइश के दिन मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीते छोड़े. ये चीते नामीबिया से तोहफे मिले हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सऊदी अरब ने भी हिंदुस्तान को एक चीता तोहफे में दिया था? अगर नहीं तो इस वीडियो में जानें पूरी कहानी दरअसल हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में एक चीता है, जिसे सऊदी अरब ने एक दहाई पहले तौहफे में दिया था. हैदराबाद में होने वाली सी.ओ.पी 11वें चोटी इजलास 2012 के मौके पर चिड़ियाघर के अपने दौरे के दौरान, सऊदी राजकुमार बंदर बिन सऊद बिन मोहम्मद अल सऊद ने दो जोड़े अफ्रीकी शेर और चीते तोहफे के तौर पर दिए थे. चिड़ियाघर 2013 में सऊदी अरब के नेशनल वाइल्ड लाइफ रिसर्च सेंटर से इन्हें लेकर आया था. इनमें से मादा चीता की दो साल पहले मौत हो गई थी, जबकि अब्दुल्ला नाम के नर चीता को चिड़ियाघर में रखा गया है. मादा चीता हिबा की 2020 में आठ साल की उम्र में मौत हो गई थी. वो पैरापलेजिया बीमारी की वजह से जिंदगी की जंग हार गई थी.