Video: CSK को हारता देख रो रही थी लड़की, लेकिन जडेजा के एक शॉट ने बदल दिया आंसुओं को खुशी में!
May 30, 2023, 21:18 PM IST
MS Dhoni Girl Fan Crying: कल IPL के इतिहास में एक और सुनहरा दिन था, जब चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर इस खिताब को जीत लिया. इस जीत से CSK की टीम के साथ-साथ पूरे देश के CSK फैन भी खुश थे. लेकिन एक फैन जो स्टेडियम में बैठकर इस मैच को देख रही थी. उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब लोगों को लग रहा था कि मैच CSK हार जाएगी, लेकिन जडेजा ने जिस तरह से आखिरी के दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. इस जीत के बाद वह लड़की रो तो रही थी लेकिन वह गम के नहीं खुशी के आंसू थे, देखें वीडियो