Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने 12.767 टन गांजा जलाया, देखें वीडियो
Jun 27, 2022, 09:21 AM IST
Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने 12.767 टन गांजा जलाया. बिलासपुर पुलिस नशीले पदार्थों के निस्तारण के अभियान लगी है. रतन लाल डांगी जो कि बिलासपुर ज़ोन के आईजीपी है, वह इसकी लिड कर रहे है और उनका कहना है कि "खांसी की दवाई, टैबलेट और इंजेक्शन को कुचल कर एक गड्ढे में दबा दिया गया था। गांजा जलाने से लगभग 5 मेगावाट बिजली उत्पन्न होती है". देखें वीडियो