Child Complained to Police about his Mother: `खाना देकर फेंक देती है मां`, बच्चे ने रो रोकर की थाने में मां की शिकायत!
Sep 15, 2022, 12:54 PM IST
Child Complained to Police about his Mother: मां अपने बच्चों के लिए क्या नहीं करती है? खुद भूखी रहकर भी बच्चों के खाने का इंतजाम जरूर करती हैं, लेकिन कोई मां अपने ही बच्चे को खाना न दे और खना देकर फिर उसे छीन ले तो सोचिए उस बच्चे पर क्या असर होगा. ऐसा ही एक मां का सताया बच्चा बिहार के सीतामढ़ी में मां की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया है. बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.