Drummer Child: घर के टूटे फूटे सामानों से बच्चे ने बनाया ड्रम, बजाई सुरीली धुन
Feb 14, 2023, 16:28 PM IST
Jugad Video: कहते हैं, होनहार बिरवान के होत चिकने पात. यानी अगर किसी में प्रतिभा होती है तो वो बचपन से ही दिखने लगती है और फिर किसी साजो सामान की जरूरत नहीं होती. हुनर जब उफान मारता है तो साजो सामान तो मिनटों में तैयार हो जाते हैं. इस वीडियो को देखिये. छोटा बच्चा बड़ी सीख दे रहा है.