Video: बच्चे ने बनाया मस्जिद को Skating Court, नमाजियों के आगे की स्केटिंग!
Mar 16, 2024, 19:49 PM IST
Viral Video: आम दिनों से ज्यादा रमजान के महीने में मस्जिदों में रौनक ज्यादा होती है. लोग वक्त पर नमाज अदा करने मस्जिद जाते हैं, वहीं रात के वक्त एक स्पेशल नमाज (तरावीह) भी पढ़ते हैं. ऐसे ही एक मस्जिद में लोग तरावीह की नमाज अदा कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद एक छोटा बच्चे ने मस्जिद के फर्श को स्केटिंग कोर्ट समझ लिया और जमकर स्केटिंग की. बच्चा नमाजियों के आगे खाली जगह में खेलने में बिजी हो गया, उसे इस बात का ख्याल ही नहीं रहा कि उसके पीछे लोग नमाज पढ़ रहे हैं. लोग बच्चे की मासूमियत पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.