Lakhimpur Demolition Assam: असम में कड़ाके की ठंड में बच्चे, बुज़ुर्ग और महिला हुए बेघर, खुले आसमान में लोग रहने को मजबूर
Jan 19, 2023, 20:42 PM IST
Assam News: असम में खुले आसमान तले रहने पर लोग मजबूर हो रहे हैं. हुकूमत कानूनी दांव पेंच का हवाला दे रही है. असम के लोगों की बात करें तो बच्चे, बुजुर्ग और महिला कड़ाके की ठंड में बेघर हो गए हैं. देखें रिपोर्ट