Jammu &Kashmir: जान की बाज़ी लगा कर पुल से गुज़र रहे भद्रवाह के बच्चे!
Nov 12, 2022, 16:42 PM IST
Jammu & Kashmir News: भद्रवाह के मथोला इलाक़े में तेज़ बहाव वाली नदी के ऊपर कमज़ोर लकड़ी के पुल को पार कर जान जोख़िम में डालकर हाईस्कूल मथोला के एक दर्जन से ज़्यादा स्टूडेंट स्कूल जाते हैं. गांव वालों का कहना है कि इंतेज़ामिया इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं भद्रवाह के ADC का कहना है कि वह इस पर जल्द से जल्द काम करेंगे. लोकल लोगों का कहना है कि सब लोग सिर्फ कहते हैं लेकिन इस पर काम नहीं होता. लोगों का कहना है कि इस पुल को लगभग 40 साल से ज़्यादा का वक़्त हो गया. ऐसे में लोग कह रहे हैं कि अगर इस पुल पर जल्द से जल्द काम नहीं किया गया तो इसका हाल गुजरात के मोरबी पुल वाला ना हो जाए जहां तक़रीबन 140 लोगों की जान चली गई थी.