China Forced Organ Harvesting: जबरन शरीर के अंग निकालकर अरबों कमा रहा चीन
Aug 08, 2022, 23:07 PM IST
China Forced Organ Harvesting: क्या आपने forced organ harvesting के बारे में सुना है. जिसके ज़रिए चीन अरबों रुपए कमा रहा है. अब जो में आपको बताने जा रही हूं. उससे आपको ज़रुर समझ आ जाएगा. दुनिया की नामी मेडिकल ट्रांसप्लांट मैगज़ीन में एक स्टोरी पब्लिश हुई है. इसी रिपोर्ट में लिखा है कि चीन के टॉप ट्रांसप्लांट डॉक्टर ने कबूला था कि 95 फीसद ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन कैदियों से ही निकाले जाते हैं. देखें पूरा मामला