China heatwave: चीन में टूटा 61 साल का रिकार्ड, गर्मी से परेशान चीनी जनता!

Thu, 25 Aug 2022-9:07 pm,

China Heatwave Breaks Records: चीन में 61 साल की सबसे भयंकर गर्मी और सूखे के चलते बिजली बोहरान पैदा हो गया है. कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं. बिजली की कमी को दूर करने के लिए चीन में शॉपिंग मॉल्स सिर्फ 5 घंटे तक ही खोलने के आर्डर दिए गए हैं. शंघाई में मशहूर स्काईलाइन बुंद में दो रातों तक लाइट नहीं जलाई जाएगी. फॉक्सवैगन, एपल और टोयोटा जैसी कंपनियों के प्लांट में काम बंद हो गए हैं. चीन में 18 अगस्त को सिचुआन के कई शहरों में दर्जा-ए-हरारत 45 डिग्री पहुंच गया, जोकि चीन में रेगिस्तान वाले इलाके शिनजियांग के बाहर दर्ज किया गया अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. बता दें की मंगल को चीन के 165 शहरों और काउंटीज के लिए रेड अलर्ट हीट वॉर्निंग जारी की गई.चीन के महकमा-ए-मौसमियात ने अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में तापमान के 40 डिग्री रहने की आशंका जाहिर की है. बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए लोगों को घरों में ही रहने की एडवाइजरी जारी की गई है. भारी गर्मी के साथ ही बारिश की कमी ने चीन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। जुलाई में पिछले साल की तुलना में 40% कम बारिश हुई है, जोकि 1961 के बाद से जुलाई महीने में सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड है. शदीद गर्मी की वजह से चीन को सूखे का सामना करना पड़ रहा है. चीन के लगभग साढ़े 24 लाख लोग और 22 लाख हेक्टेयर खेती की जमीन मुतास्सिर हुई है. चीन के इमर्जेंसी मैनेजमेंट मिनिस्ट्री के मुताबिक, सूखे की वजह से 7 लाश 80 हज़ार से ज्यादा लोगों को सरकार से सीधे मदद की जरूरत है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीट वेव और सूखे की वजह से सिचुआन और यांग्त्जी नदी से सटे कई इलाको में सब्जियों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. जून के 3.7% की तुलना में जुलाई में सब्जी की कीमतों में 12.9% की बढ़ोतरी हुई.अगस्त में यह आंकड़ा और बढ़ गया है. वहीं गर्मी की वजह से मुर्गियां 2-3% कम अंडों का प्रोडक्शन कर रही हैं, जिससे अनहुई जैसे कुछ इलाको में अंडों की कीमतें 30% तक बढ़ गई हैं........

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link