शॉपिंग करते-करते अचानक जमीन में समा गई महिला, हैरान करने वाला वीडियो वायरल!
China Mall land Slide: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला शॉपिंग मॉल में कुछ खरीद रही होती है, तभी अचानक जोर की आवाज के साथ पूरे मॉल में धूल उड़ने लगती है. थोड़ी देर बाद जब धूल कम हुआ तो लोगों ने देखा कि मॉल का बड़ा हिस्सा जमीन में समा गया है और महिला भी गायब है. घटना पूर्वी चीन के एक मॉल की है.