Video: लोगों को डरा रहा चाइनीज मंझा, सरकार से की बंद करने की अपील!
Aug 13, 2023, 10:49 AM IST
China Manjha Attack: चाइनीज मंझा (China Manjha) की शिकार में आकर आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. चाइनीज मांझी की वजह से मेरठ में भी कई बार हादसे हुए हैं, जिसमें लोगों की जान जाते-जाते बची है. ऐसे में कई बार बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आ गया और उनके काफी टांके भी आए. मेरठ की पीएल शर्मा रोड पर रहने वाले विजय कुमार (Vijay Kumar) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वह अपने काम से लौटकर अपने घर की ओर आ रहे थे. तभी चाइनीज मंझा उनकी गर्दन पर टकरा गया और देखते ही देखते वह चाइनीज मांझे की चपेट में आने से चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें 25 टांके आए और 1महीने तक वह इस दर्द से जुझते रहे.