China News: चीन ने भारत-अमेरिका 2.2 डायलॉग पर साधा निशाना...
रीतिका सिंह Sat, 11 Nov 2023-6:42 pm,
China News: चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक आर्टिकल के जरिए भारत-अमेरिका 2.2 डायलॉग पर निशाना साधा है. साथ ही खुद को हिंदुस्तान का अच्छा दोस्त बताया है. ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि चीन हिंदुस्तान का दुश्मन नहीं बल्कि दोस्त है. देखें पूरा वीडियो...