बंगला बनाने के लिए 29000 पेड़ों को काटने की तैयारी पर महिलाओं ने फेरा पानी, लिया `चिपको आंदोलन` का सहारा!
Jun 13, 2024, 20:07 PM IST
Chipko Movement in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर इलाके में 29 हजार पेड़ों को काटकर मंत्रियों के लिए बंगला बनाने की तैयार पर वहां की महिलाओं ने पानी फेर दिया है. महिलाओं ने पेड़ों को काटने से पूरी तरह से मना कर दिया. महिलाओं का कहना है कि ये पेड़ हमारी जिंदगी में काफी अहमियत रखते हैं. उन महिलाओं ने पेड़ों को बचाने के लिए 'चिपको आंदोलन' का सहारा लिया और पेड़ से चिपक कर खड़ी हो गई. देखें वीडियो