Christmas Day: सांता ने बढ़ाई बजारों की रौनक, क्रिसमस को लेकर दिखी बजारों में भीड़!
Dec 24, 2023, 19:10 PM IST
Christmas Day 2023: क्रिसमस को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. रांची के चर्चों में भी सजावट कर ली गई है. आज सुबह प्रार्थना करने पहुंचे लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिला. सभी अपने-अपने ढंग से क्रिसमस की तैयारियां कर रहे हैं. बाज़ारों में भी क्रिसमस का धूम देखने को मिल रहा है. लोग क्रिसमस पर अपने घरों को सजाने के लिए साज-सज्जा की चीज़ें खरीद रहे हैं और बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं. रंग-बिरंगे सितारों के साथ सांता क्लॉज़ के खिलौनों के साथ बच्चों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी.