Umrah for the Queen Peace of Soul: सऊदी अरब में यमन का नागरिक गिरफ़्तार, क्वीन आत्मा की शांति के लिए उमरा करने पहुंचा
Umrah for the Queen Peace of Soul: 8 सितंबर 2022 को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली ब्रिटेन समेत कई देशों ने शोक व्यक्त किया महारानी के निधन से दुखी होकर कई लोगों की आंखे नम हो गई. इस बीच खबर सऊदी अरब से सामने आई है की महारानी एलीजाबेथ की मौत से दुखी होकर उनके नाम से यमन का एक शख्स उमरा करने के लिए लिए मक्का शहर पहुंचा जहां मस्जिद के अंदर हाथ में बैनर लिए उस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बैनर में साफ तौर से लिखा है की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की आत्मा के लिए उमरा. हम खुदा से कहते हैं कि क्वीन को जन्नत में जगह मिली. देखें वीडियो