कभी पीएम मोदी ने की थी तारीफ, आज मेहनताना के लिए भटक रहे दर-बदर!
Madhya Pradesh: कुछ दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ के सफाई कर्मियों की तारीफ की थी. उन्होंने ये तारीफ वेस्ट से बेस्ट बनाने वाले सफाईकर्मियों के लिए की थी. आज वही झाबुआ नगर में सफाईकर्मी शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी हड़ताल पर हैं. सफाईकर्मियों की मांग है कि उन्हें नियमित वेतन दिया जाए. सफाईकर्मियों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कछवाया झाबुआ पहुंचे. उन्होंने सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चा भी की है.