Cloud burst in Uttarakhand: उत्तराखंड के धारचूला में फटा बादल, 200 से ज्यादा लोग फंसे
Jul 07, 2023, 11:00 AM IST
Cloud burst in Uttarakhand: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंज के धारचूला में बादल फटने की खबर सामने आ रही है. करीब 200 से ज्यादा लोग गांव में फंस गए हैं. बादल फटने से पैदल पुल और ट्रॉली भी तबाह हो गई है. देखें रिपोर्ट