LG vs AAP: दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड भेजना चाहते हैं CM केजरीवाल, LG के नहीं मानने पर किया प्रदर्शन!
Jan 16, 2023, 16:21 PM IST
AAP Protest: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के शिक्षकों के लिए एक फैसला लिया है, वे चाहते हैं कि दिल्ली के शिक्षक फिनलैंड जाकर ट्रेनिंग लें. लेकिन इस फैसले का दिल्ली के LG ने विरोध किया है, उनका कहना है कि ट्रनिंग के लिए फिनलैंड जाना पैसे की बर्बादी है. ट्रनिंग दिल्ली में ही करना चाहिए. जिसके बाद LG के खिलाफ AAP का प्रदर्शन शुरू हो गया. देखें रिपोर्ट