CM ममता बनर्जी दार्जिलिंग में बना रही हैं मोमोस, खूब वायरल हो रहा VIDEO
Jul 14, 2022, 15:07 PM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इन दिनों दार्जिलिंग के दौरे पर हैं और वो आम लोगों से मुलाकात कर रही हैं. गुज़िश्ता रोज़ जहां उन्होंने बच्चों से बात की और चॉकलेट्स भी दीं, वहीं आज उन्हें मोमोस बनाते हुए देखा गया है. ममता बनर्जी का मोमोस बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ममता बनर्जी दार्जिलिंग में एक स्थानीय स्टॉल पर मोमोज तैयार करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं. आप भी देखिए.