Lucknow: पूरी कैबिनेट के साथ CM योगी देखेंगे `द केरल स्टोरी` फिल्म
May 12, 2023, 09:56 AM IST
CM Yogi will Watch The Kerala Story: लखनऊ में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की आज अहम मीटिंग होने वाली है. आज सुबह 10 बजे लोकभवन में होगी. मीटिंग में कई अहम तजावीज को मंजूरी मिल सकती है. मीटिंग के बाद 'द केरल स्टोरी' फिल्म की स्क्रीनिंग होगी. सीएम योगी पूरी कैबिनेट के साथ ये फिल्म देखेंगे. देखें रिपोर्ट