जेएनयू में पढ़ने वाली आफरीन फातिमा के घर पर चला सीएम योगी का बुलडोजर
Jun 12, 2022, 23:58 PM IST
CM Yogi's bulldozer ran at the house of Afreen Fatima, studying in JNU प्रयागराज में हिंसा के शामिल जावेद मोहम्मद के घर पर रविवार को बुलडोजर चला जावेद की बेटी आफरीन फातिमा JNU की छात्रा है, जहां उसके समर्थन में प्रदर्शन हुआ, आफरीन फातिमा भी योगी के बुलडोजर नीति के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थीं. बताया जा रहा है कि जावेद के घर की कीमत लगभग 5 करोड़ है जिसे मात्र 5 घंटे में योगी के बुलडोजर ने तहस नहस कर दिया. आपको बता दें कि आफरीन ने एंटी CAA प्रोटेस्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और हिजाब विवाद पर भी खुलकर अपना पक्ष रखा था.