विशालकाय अजगर की चपेट में आया कुत्ता, लाख कोशिश करने के बाद भी छुड़ाने में हुआ नाकाम!
Snake and Dog Video: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में एक कुत्ते को अजगर ने अपने लपेटे में ले लिया. अजगर ने कुत्ते को इतनी मजबूती से जकड़ा कि कुत्ता चिल्लाता रहा, मगर खुद को अलग नहीं कर पाया. कुत्ते की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचें और फिर उन्होंने वन विभाग की टीम को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने कुत्ते को अजगर की पकड़ से आजाद कराया. और फिर अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा. घटना थाना बेहट क्षेत्र के रहना गांव के पास खारा पावर हाउस की है.