Video: कभी आइसक्रीम में कनखजूरा तो कभी अनार जूस में कॉकरोच, ये है सड़कों पर बिकने वाले खाना!
Cockroach in Pomegranate Juice: कुछ दिनों पहले अमूल की आइसक्रीम में कनखजूरा निकलने की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. उससे पहले एक और आइसक्रीम में इंसान की उंगली निकली है, लेकिन अब ग्रेटर नोएडा के एक जूस सेंटर पर शख्स लोगों को अनार जूस में कॉकरोच मिलाकर पिला रहा है. शख्स को ऐसा करता देख किसी ने वीडियो बना ली और फिर उसकी जमकर क्लास लगाई, देखें वीडियो