Temperature In Kashmir: उत्तर भारत में ठंड का कहर शुरू, बाज़ारों में बढ़ी गर्म कपड़ों और कांगड़ी की मांग!
Sun, 13 Nov 2022-4:29 pm,
Harsh Winter In Kashmir: उत्तरी भारत में ठंड का मौसम शुरू हो गया है. कश्मीर के जिला बारामूला में बर्फबारी के बाद ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश, जिससे तापमान घटता जा रहा है. उत्तरी कश्मीर में ठंड इतनी भयंकर होती है कि उसे झेलने के लिए खास चीजों की जरूरत पड़ती है, जैसे काफी ऊनी और गर्म कपड़े, कांगड़ी इत्यादि. इसलिए जहां मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है, वहीं बारामूला ज़िले के बाज़ारों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है. बाज़ार में ठंड से बचने की चीज़ों का व्यापार जोरों से चल रहा है. बाज़ार में गर्म कपड़ों और कांगड़ी के दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. अच्छे बिजनेस से व्यापारी भी काफी खुश नज़र आ रहें हैं.