श्रीनगर में ठंड ने दिखाया अपना असर, पारा पहुंचा माइनस में, पानी ने ली बर्फ की शक्ल!
Dec 21, 2022, 16:10 PM IST
Srinagar News: श्रीनगर में ठंड का असर दिखने लगा है. पारा माइनस पहुंचने से श्रीनगर की फेमस डल झील के अंदरूनी हिस्से जम गए हैं, जिससे निकलने के लिए शिकारे वाले उसे तोड़कर रास्ता बना रहे हैं. कश्मीर घाटी में पिछली रात में भी तापमान -3.4 दर्ज किया गया था. पारा माइनस रहने से घाटी पूरी तरह से ठंड की चपेट में आ गई है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 27 तारीख तक मौसम साफ़ रहने की संभावना है. इस बीच श्रीनगर में रात का तापमान गिरकर शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.